COPY PASTE

Monday 25 March 2019

चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीदी चालू , क्या भावों में तेज़ी आएगी ?

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है l लेकिन कुप्रबंधन व राज्य सरकारों की सुस्ती के कारण किसानों को चना समर्थन मूल्य से 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल नीचे भाव पर बेचना पड़ रहा है। चना उत्पादक कृषि उपज मंडियों में चना के भाव 3,800 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,620 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

मध्य प्रदेश की चना उत्पादक कृषि उपज मंडियों में चना की नई फसल की आवक बढ़ रही है लेकिन अभी तक समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू नहीं हुई है। उज्जैन मंडी से प्राप्त जानकरी के अनुसार किसानों का नया चना 3,900 रुपये प्रति क्विंटल के बिका है। मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी में चना के भाव 4,000 से 4,050 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मध्य प्रदेश में चालू रबी मौषम में चना की बुवाई 34.32 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में चना की बुवाई 35.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल हुई थी।


इस बार चने का कुल उत्पादन कम होने का अनुमान है केंद्र सरकार ने चालू रबी खरीदी सीजन 2019-20 के लिए चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 220 रुपये बढ़ाकर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि पिछले रबी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,400 रुपये प्रति क्विंटल था। कृषि मंत्रालय के द्वारा जरी आंकड़ों के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2018-19 में चना का उत्पादन घटकर 103.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 111 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू रबी में चना की बुवाई 10.21 फीसदी की कमी आकर कुल बुवाई 96.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही हुई है जबकि पिछले साल 107.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी।

राजस्थान की मंडियों से चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकारी खरीद 25 मार्च से शुरू की जायेगी तथा अन्य राज्यों की मंडियों से भी जल्दी ही खरीद शुरू की जायेगी। नाफेड ने बताया कि राजस्थान से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 4.17 लाख टन चना खरीद का लक्ष्य है जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य से 5.79 लाख टन चना की खरीद की थी। रबी विपणन सीजन 2018-19 में नेफेड ने समर्थन मूल्य पर 27.24 लाख टन चना की खरीद की थी, जिसमें से करीब 18.50 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है।

ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, चना पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l



राजस्थान की मंडियों में नए चना की आवक शुरू हो गई है। कृषि विपणन विभाग, राजस्थान के अनुसार राज्य की मंडियों में चना के औसत भाव 3,900 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल है तथा होली के बाद उत्पादक मंडियों में चना की नई फसल की आवक और बढ़ गयी है । राजस्थान में चना की बुवाई चालू रबी में 15.02 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 15.05 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में चना का उत्पादन 21.63 लाख टन होने का अनुमान है। 

महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड के अनुसार राज्य की मंडियों में औसत चना के भाव 4,138 रुपये प्रति क्विंटल रहे। समर्थन मूल्य पर तेलंगाना से खरदी हो रही है नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेलंगाना से समर्थन मूल्य पर 21 हजार टन से ज्यादा चना की खरीद हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment