COPY PASTE

Showing posts with label Arhar Demand. Show all posts
Showing posts with label Arhar Demand. Show all posts

Wednesday, 20 March 2019

तुअर या अरहर में 2019 तेज़ी रहेगी या मंदी ?

तुहर या अरहर भारत की एक प्रमुख दलहनी फसल है। विश्व का 65 % तुअर का उत्पादन भारत में होता है तथा भारत का 80% उत्पादन 6 राज्य महाराष्ट्, मद्य प्रदेश, कर्नाटका, यूपी गुजरात व झारखण्ड से आता है। तुहर या अरहर की नयी फसल की आवक बाज़ार में शुरू हो गयी है । मद्यप्रदेश व महारष्ट्र की मंडियों में तुहर की नयी फसल आ रही है। इस महीने में तुहर के भाव में गिरावट देखी गयी है । 

इस वर्ष भारत में खरीफ 2018 में तुहर की बुवाई 45.82 लाख हक्टेयर क्षेत्र में हुयी थी । जो कि पिछले साल के बराबर ही थी । लेकिन कमजोर व बिखरे हुए मानसून के कारण तूहर की फसल को भारी क्षति पहुंची। बाज़ार के जानकारों के अनुसार तूहर का उत्पादन इस वर्ष 50-55% ही रहने का अनुमान है। अगर पिछले वर्ष के आंकड़ो से आंकलन निकाले तो इस वर्ष तुहर का उत्पादन मात्र 20-22 लाख मेट्रिक टन होने की उम्मीद है। 


नाफेड के पास तुहर का पुराना स्टॉक 5.75 मीट्रिक टन के आस पास था । वर्ष 2018 की खरीदी का नया स्टॉक 1.87 लाख मीट्रिक टन है । इस तरह नाफेड के पास तुहर का कुल स्टॉक 7.62 लाख मीट्रिक टन के आस पास है । तुहर की घरेलु खपत 32-34 लाख मीट्रिक टन के आस पास रहती है जन्हा तक आयत का सवाल है इस वर्ष तुहर का आयत 3 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा नहीं है । तकरीपन 3 लाख टन के आस पास घरेलु व्यापारियों व फेक्टरियों के पास तुहर का स्टॉक है । 

इस तरह सारे माल को जोड़ दे तो इस वर्ष 31-34 लाख टन के आस पास तुहर की उपलब्धता बाज़ार में रहने की उम्मीद है । तुहर की उपलब्धता व खपत में कोई ज्यादा अंतर नहीं है परन्तु इसमे से नाफेड का 5.75 मीट्रिक टन का पुराना स्टॉक निकाल दे तो उपलब्धता 25-28 लाख मीट्रिक टन की रह जाती है। इससे उपलबध्ता व मांग का बैलेंस बिगड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुहर का बाज़ार भाव नाफेड की खरीदी व बिक्री निति पर निर्भर करेगा ।

ज्यादा जानकारी के YOUTUBE के चैनल को सब्सक्राइब करे, ताकि तुअर या अरहर पर ताज़ा अपडेट के नए YOUTUBE विडियो आपको समय पर मिलते रहे l


इन सब के अलावा मार्च एंड में व्यापारी नयी खरीदी से बच कर चलते है। लोक सभा के चुनाव व नयी सरकार की अनिश्चितता में सरकार की पालिसी अभी तय नहीं है जिससे व्यापारी तुहर की खरीदी में ज्यादा हाथ डालने से बच कर चलेंगे । साथ में कैश पैसे की तंगी के कारण तुहर के भाव मार्च, अप्रैल व मई में 4500-5000 की रेंज में ही रहने की उम्मीद है, इसी बीच नाफेड तुहर की कोई खरीदी या बिक्री का निर्णय लेता है तो मार्किट में तुहर के भाव की चाल बदल सकती है ।

Will Toor or Arhar or Pigeonpea prices go up or Down in 2019 ?

Pigeonpea or Toor is an important pulses crop of India. India produce 65% of world Toor production. in India 80% Too production comes from six states; Maharshtra, Madhya Pradesh, Karnatka, Utter Pradesh, and Jharkhand. New crop of Toor has started to arrive in local markets. Fresh arrival has started in local grain markets Madhya Pradesh and Maharshtra. Prices of toor or pigeonpea have fallen in march month. 

This year there was cultivation of toor or pigeonpea on 45.82 Hactare land in Kharif-2018 crop that was almost equal to previous year ? Crop was damaged due to poor and uneven rainfall. As per the market man there will be just 50-55% productivity of toor or pigeon pea. IF we calculate in context to previous year then We that this year there will be only 20-22 Lac metric ton of toor or pigeonpea production. 


There was 5.75 lac Metric ton old stock with NAFED. In year 2018 NAFED procured 1.87 lac metric ton new stock. There is 7.62 lac Metric ton stock with NAFED. There is domestic consumption of 32-34 lac metric ton toor or pigeon pea annually. As per import of toor or pigeon pea in concerned there is maximum 3 lac metric ton import of toor or pigeon pea only. On an average there is 3 lac metric ton stock laying with traders and processors or factories. 

If we add all the availability then total availability of toor or pigeon pea for this year is 31-34 lac metric tons. There no major difference between availability and consumption of toor or pigeon pea. If we remove 5.75 lac metric ton old stock of NAFED then total availability will be dropped to 25-28 lac metric ton then balance of availability and consumption will mismatch. In that case market price of toor will depend on selling and buying of toor or pigeon stock by NAFED. 


Traders and stockist will avoide from buying toot from farmers in March month due to year end closing. New policy on pulses is not clear due to Lokh sabha election and formation of new Govt. Traders will avoid keep away from heavy buying or stocking. There is also shortage of cash in market in these case toor prices will move between the range of 4500-5000 in March, April and May month. Meanwhile if NAFED change its policy for buying or selling of Toor or pigeonpea then price movement may change.